Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsVerification of Polling Stations for Upcoming Assembly Elections in Chausa

अधिकारियों ने किया बूथों का भौतिक सत्यापन

चौसा में विधानसभा चुनाव के लिए अधिकारियों की टीम ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। मतदान केंद्र संख्या 385 को मॉडल और 365 को पिंक मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया। प्रशासन ने आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 12 Oct 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
अधिकारियों ने किया बूथों का भौतिक सत्यापन

चौसा, निज संवाददाता।प्रथम चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों की टीम शनिवार को अलग-अलग जगहों के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। अधिकारियों ने बनाए जाने वाले आदर्श मतदान केंद्र और मॉडल मतदान केंद्र सहित अन्य मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के दौरान मतदान केंद्र संख्या 385 बाबा बिशु राउत कालेज को मॉडल मतदान केंद्र और मतदान केंद्र संख्या 365 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय घोषई को पिंक मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया। मॉडल मतदान केंद्र पर मतदाताओं को धूप से बचाव के लिए पंडाल त्और पीने के लिए शुद्ध पानी सहित अन्य सभी जरूरी सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है।

वहीं पिंक मतदान केंद्र पर आकर्षक सजावट और मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य सुविधा प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराने की बात कही जा रही है। अधिकारियों की टीम ने अन्य मतदान केंद्रों पर भी बिजली और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का दिशा निर्देश दिया। मौके पर बीडीओ सरीना आजाद, सीओ उदय कांत मिश्र और थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।