करंट लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत
कमलपुर गांव में 13 वर्षीय बालक बाबू साहेब की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत देखने गया था जब अचानक बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत...

घैलाढ़, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के वार्ड 4 कमलपुर गांव में करंट लगने से 13 वर्षीय बालक बाबू साहेब की मौत हो गयी। कमलपुर गांव निवासी बहादुर साह का पुत्र बाबू साहेब शुक्रवार को खेत देखने के लिए बहियार गया था। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कमलपुर नहर के किनारे बिजली पोल में अचानक करंट प्रवाहित हो गया। इसी दौरान पोल के संपर्क में आते ही बालक उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया।
मां-पिता, भाई-बहन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत के लिए परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। बिजली विभाग के कनीयअभियंता अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




