Tragic Death of 13-Year-Old Boy Due to Electric Shock in Kamalpur Village करंट लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTragic Death of 13-Year-Old Boy Due to Electric Shock in Kamalpur Village

करंट लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत

कमलपुर गांव में 13 वर्षीय बालक बाबू साहेब की करंट लगने से मौत हो गई। वह खेत देखने गया था जब अचानक बिजली पोल में करंट प्रवाहित हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 7 Sep 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
करंट लगने से 13 वर्षीय बालक की मौत

घैलाढ़, संवाद सूत्र। नगर पंचायत के वार्ड 4 कमलपुर गांव में करंट लगने से 13 वर्षीय बालक बाबू साहेब की मौत हो गयी। कमलपुर गांव निवासी बहादुर साह का पुत्र बाबू साहेब शुक्रवार को खेत देखने के लिए बहियार गया था। घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर कमलपुर नहर के किनारे बिजली पोल में अचानक करंट प्रवाहित हो गया। इसी दौरान पोल के संपर्क में आते ही बालक उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों व परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया।

मां-पिता, भाई-बहन व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया कि बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत के लिए परिजनों को उचित मुआवजा उपलब्ध कराया जाए। बिजली विभाग के कनीयअभियंता अजीत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।