Traffic Disruption on Main Road in Madhubura Due to Construction मेन रोड पर पैदल चलना भी हो गया मुश्किल, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsTraffic Disruption on Main Road in Madhubura Due to Construction

मेन रोड पर पैदल चलना भी हो गया मुश्किल

मधेपुरा में मेन रोड पर निर्माण कार्य के कारण आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। कर्पूरी चौक और पूर्णिया गोला के बीच नोइंट्री बोर्ड लगाने से वाहन चालक बायपास या गली-मुहल्ले का उपयोग कर रहे हैं। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 31 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
मेन रोड पर पैदल चलना भी हो गया मुश्किल

मधेपुरा, हमारे संवाददाता शहर के मेन रोड पर आवाजाही बाधित होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। पूर्णिया गोला और कर्पूरी चौक के बीच मेन रोड वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लग गयी। मेन रोड पर नोइंट्री का बोर्ड लगाए जाने के बाद वाहनों चालकों को बायपास या गली- मुहल्ले से होकर आवाजाही करनी पड़ रही है। हालत यह है कि स्थानीय लोगों को पैदल आवाजाही करने में भी परेशानी उठानी पड़ रही हे। मालूम हो कि इनदिनों भिरखी रेलवे ढाला पर आरओबी निर्माण चल रहा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा एडीबी बैंक के पास निर्माण कार्य चल रहा है। पाया निर्माण के लिए बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए कार्यस्थल के पास मेन रोड पर नोइंट्री का बोर्ड लगा दिया गया है। कर्पूरी चौक से पूर्णिया गोला के बीच मेन रोड पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गयी है। पैदल आवाजाही करने के लिए थोड़ी से जगह छोड़ी गयी है। तंग रास्ते से साईिकल और बाइक चालक की भी आवाजाही हो रही है। ऐसी स्थिति में मेन रोड पर पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। विपिन कुमार, अनिल कुमार, पंकज गुप्ता आदि लोगों ने कहा कि मेन रोड पर आवाजाही पूरी तरह बंद किए जाने से परेशानी काफी बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि तंग रास्ते के कारण पैदल आवाजाही करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं की अनदेखी कर मेन रोड पर निर्माण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।