हथियार के साथ वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा
सिंहेश्वर में तीन युवकों को हथियारों के साथ स्टंट करते हुए इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अनमोल कुमार, बिट्टू कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार कर हथियार,...

सिंहेश्वर, निज संवाददाता। हथियार के साथ इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करना तीन युवक को महंगा पड़ गया। इंटरनेट मीडिया के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अनमोल कुमार, बिट्टू कुमार और रौशन कुमार शामिल हंै। बतया गया कि तीनों गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपतों का इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसआई लवकुश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई की। गुरुवार की शाम को पेट्रोलिंग के दौरान एसआई लवकुश कुमार ने पुलिस बल के साथ जजहट सबैला पंचायत के मजरहट, कमरेल टोला से अनमोल कुमार के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, तीन मोबाइल फोन आदि जब्त किया।
गिरफ्तार आरोपित अनमोल कुमार की निशानदेही पर उसके दोनों साथी जजहट सबैला निवासी बिट्टू कुमार व रोशन कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसकी बाइक भी जब्त कर ली गयी। उक्त मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरूद्ध अवैध हथियार रखने, हथियार खरीद-बिक्री करने और रंगदारी के आरोप में केस दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को को जेल भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




