ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के आलमनगर में मूर्ति चोरी

मधेपुरा के आलमनगर में मूर्ति चोरी

मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में रविवार की रात सार्वजनिक ठाकुरबारी से मूर्ति की चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है| ठाकुरबाड़ी में स्थापित राम, लक्ष्मण और सीता कि वेश...

मधेपुरा के आलमनगर में मूर्ति चोरी
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 31 Dec 2018 03:13 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा के आलमनगर थाना क्षेत्र के भागीपुर गांव में रविवार की रात सार्वजनिक ठाकुरबारी से मूर्ति की चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है| ठाकुरबाड़ी में स्थापित राम, लक्ष्मण और सीता कि वेश कीमती पत्थरों से निर्मित करीब ढाई फीट ऊंचाई की मूर्तियां चोरी हो जाने की खबर आस-पास के गांव में आग की तरफ फैल गई| जिससे कुछ हीं छन में मंदिर परिसर में सैकड़ों लोगों का जमावरा लग गया| घटना की जानकारी मिलते हीं दरोगा राजेंद्र सिंह और एएसआई अमित कुमार हिमांशु भागीपुर ठाकुरबारी पहुंचकर घटनाक्रम से अवगत हुआ और मौके पर मौजूद पुजारी रामलखन दास और मंदिर का देखरेख करने वाला उनका बड़ा भाई रामस्वरूप मेहता को थाने लाकर पूछताछ कर रही है| ग्रामीण प्रभास यादव, विद्यानंद झा, कैलाश मेहता, कपिलेश्वर यादव, प्रतीक झा, अमरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नि:संतान स्व. चतुरी मेहता और उनकी पत्नी दीपावती देवी ने 1947 के 27 जून को मंदिर की स्थापना की थी| जिसमें बनारस से बेश कीमती पत्थरों द्वारा निर्मित राम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति को स्थापित कराया था और अपनी 22 एकड़ जमीन व जायदाद को मंदिर के नाम से सुपुर्द कर दिया था| ग्रामीणों ने यह भी बताया कि उनके निधन के बाद ग्रामीणों द्वारा कमेटी का गठन कर दाता के भांजा रघुनंदन सिंह द्वारा सालों तक मंदिर का देखरेख किया गया था और हर साल आय-व्यय का लेखा-जोखा कमेटी और ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत करता था| श्री सिंह के निधन के बाद दाता के गोतिया रामस्वरुप मेहता द्वारा मंदिर की संपत्ति को अपने कबजे में लेकर मनमाने तरीके से मंदिर का देखरेख करने का आरोप लगाया जा रहा है| ग्रामीणों की मानें तो मंदिर में स्थापित मूर्तियों को रामस्वरुप मेहता द्वारा साजिश के तहत हटाकर मंदिर की संपत्ति हरपने का षड्यंत्र बताया जा रहा है| सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी-अपनी हस्ताक्षर युक्त आवेदन के साथ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आवेदन दिया और मूर्ति बरामदगी की गुहार लगाई है| थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों को मूर्ति बरामदगी का भरोसा दिलाया| थानाध्यक्ष ने बताया कि मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लेकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें