ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरा31 अक्टूबर से पहले पंचायत को बनाये खुले में शौचमुक्त

31 अक्टूबर से पहले पंचायत को बनाये खुले में शौचमुक्त

प्रखंड के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में को शौचालय निर्माण कार्य का बीडीओ नवीन कुमार सिंहा ने जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में घूमकर सुबह शौच के लिए खुले मैदान में जा रहे लोगों को खुले में शौच...

31 अक्टूबर से पहले पंचायत को बनाये खुले में शौचमुक्त
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 22 Sep 2018 12:56 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के लक्ष्मीपुर भगवती पंचायत में को शौचालय निर्माण कार्य का बीडीओ नवीन कुमार सिंहा ने जायजा लिया। इस दौरान विभिन्न वार्डों में घूमकर सुबह शौच के लिए खुले मैदान में जा रहे लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान जगह जगह सड़क किनारे पड़े मल के ऊपर मिट्टी डलवाया और वार्ड में आम लोगों से बात की। बातचीत के दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर उनके घर शौचालय का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें। मौके पर स्वच्छता अभियान से जुड़े स्वच्छता कर्मी, उत्प्रेरक, मास्टर ट्रेनर, ट्रेनर, जीविका कर्मी और विभिन्न समूह के साथ शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा भी की। उन्होंने 31 अक्टूबर से पहले पंचायत को ओडीएफ घोषित कराने का आह्वान किया। मौके पर उपप्रमुख उमा देवी, नरेश कुमार, राजकुमार रंजन, नीरज मिश्रा, अमित कुमार मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें