ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराखरना पूजन के साथ महापर्व का निर्जला व्रत शुरू

खरना पूजन के साथ महापर्व का निर्जला व्रत शुरू

छठ महापूर्व को लेकर हर तरफ लोक आस्था का रंग दिखायी देने लगा। व्रतियों ने मंगलवार की शाम खरना पूजन के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू कर दिया। छठ पर्व को लेकर बाजार में पूजन सामग्री खरीदने को पूरे...

खरना पूजन के साथ महापर्व का निर्जला व्रत शुरू
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 12 Nov 2018 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

छठ महापूर्व को लेकर हर तरफ लोक आस्था का रंग दिखायी देने लगा। व्रतियों ने मंगलवार की शाम खरना पूजन के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू कर दिया। छठ पर्व को लेकर बाजार में पूजन सामग्री खरीदने को पूरे दिन भीड़ की स्थिति बनी रही। फलों की मांग बढ़ने का असर यह रहा कि 20 रुपये दर्जन से केला बिकना शुरू हुआ और शाम होते- होते दाम 80 रुपये दर्जन पहुंच गया। लोक आस्था और विश्वास के महापर्व को लेकर लोगों में हर तरफ उल्लास का माहौल बना है। मंगलवार को सुबह से ही छठ के लिए पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की चहल- पहल बाजार में दिखायी देने लगी। नारियल, केला, डाभ नीबू, सेब, आदि, सुथनी, ईख आदि पूजन सामग्रियों के सजने से बाजार का अलग ही नजारा दिखायी देने लगा। देर शाम तक बाजार में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ बनी रही। इस बीच फलों के दाम में भी तेजी दिखायी देती रही। केला के दाम की तरह ही नारिलय के दामों में भी उछाल दिखायी दिया। सुबह नारियल 40 रुपये जोड़ा बिका तो शाम होते- होते नारिलय का जोड़ा सौ रुपये हो गया। यही स्थिति अन्य फलों के दामों में भी दिखायी दी। लेकिन छठ मैया की महिमा के प्रति लोगों की आस्था का रंग दिखायी दिया कि महंगाई से किसी के चेहरे पर कोई सिकन नहीं दिखायी दी। छठ घाट सजकर हो गये तैयार: शहर के भिरखी छठ घाट सहित अन्य घाटों को दुरुस्त करने का कार्य पूरे दिन चलता रहा। घाटों की साफ- सफाई के साथ ही साज- साज्जा को अंतिम रूप देने के लिए व्यवस्था में लगे लोग पूरे दिन व्यस्त रहे। शाम होते- होते छठ घाटों पर विहंगम नजारा दिखायी देने लगा। बुधवार की शाम छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के लिए आस्था का महामेला लगने के कारण प्रशासन ने भी सुरक्षा की पुख्ता तैयारी की है। छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधाओं और अवांछित तत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी के साथ ही मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें