ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराशिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन

कुमारखंड निज संवाददाता ब्लॉक गेट के सामने स्टेट हाइवे पर शिक्षक संघ के...

शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 14 Aug 2021 06:40 AM
ऐप पर पढ़ें

कुमारखंड निज संवाददाता

ब्लॉक गेट के सामने स्टेट हाइवे पर शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर एमडीएम का बोरा बेचने को लेकर सरकार के खिलाफ शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव कर रहे थे।

प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षक आदर्श सिंहेश्वर मध्य विद्यालय प्रांगण से आक्रोश मार्च निकालकर ब्लॉक गेट के सामने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। संघ ने आरोप लगाया कि एमडीएम विभाग के निर्देशानुसार सभी प्रधानाध्यापकों को एमडीएम का खाली बोरा 10 रुपया प्रति बोरा बेचकर एमडीएम विभाग के पास रुपया जमा करने का आदेश दिया था।

जिला सचिव भुवन कुमार ने कहा कि कटिहार जिले के प्राथमिक विद्यालय कांटाडीह कदुआ के प्रधानाध्यापक शिक्षक मो. तमीजउद्दीन बाजार में घूम घूम कर एमडीएम का खाली बोरा 10 रुपया में बेच रहे थे ताकि विभाग को रुपया जमा कर सके।

सरकार को यह बात नागवार गुजरा और विभागीय कार्यवाही करते हुए प्रधान शिक्षक मोहम्मद तमीजउद्दीन को निलंबित कर दिया। इसी आक्रोश में राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड के सभी शिक्षक सरकार के विरुद्ध बोरा बेचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग किया कि जल्द ही निलंबित शिक्षक के निलंबन को वापस लिया जाय।

मौके पर शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार संजीव, रविंद्र कुमार रवि, विकास कुमार सिंह, रेखा कुमारी, नंदन कुमार, सुलेखा कुमारी, जूही कुमारी, संगीता कुमारी, त्रिलोक कुमार, शिव शंकर रजक, अरविंद कुमार, फैसल शहजाद, देवानंद प्रसाद यादव, बिहारी सरदार, रामेंद्र सरदार आदि शिक्षक मौजूद रहे।

शंकरपुर। से एसं के अनुसार: बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आ”ान पर संघ के कटिहार के जिलाध्यक्ष मो. तजीमुद्दीन को निलंबित करने ओर मध्याह्न भोजन योजना का बोरा बेचकर राशि जमा करने के विरुद्ध शुक्रवार को विरोध प्रकट किया। इस दौरान शंकरपुर बाजार में संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में स्टॉल लगाकर बोरा की बिक्री की गयी। मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, लालबहादुर यादव, सुधीर सुमन, श्यामानंद मोदी, रमेश रमण, नेमतुल्लाह, उमेश सिंह, रघुवीर मेहता, ओमप्रकाश ओम, अफसाना खातून, राम उदगार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें