सुपौल: बिजली शॉट सर्किट से लगी आग एक घर जले , बालक जख्मी
पिपरा। थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां वार्ड नंबर 7 में बिजली...

पिपरा। थाना क्षेत्र के पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां वार्ड नंबर 7 में बिजली शाॅर्ट सर्किट से आग लग जाने के कारण एक घर सहित घर का सारा समान जल गया । एक मासूम बालक भी बुरी तरह जख्मी हो गया ,जिसे बेहतर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। घटना गुरुवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि अरूण साह के घर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। अरूण की पत्नी संजना देवी अपने ग्यारह माह के पुत्र शिवम को आंगन में खेलता हुआ छोड़कर पड़ोसी के यहां किसी काम से गई थी। इधर घर में अचानक शाॅर्ट सर्किट से बिजली की तार में आग लग गई और तार गलकर आंगन में खेल रहे बच्चें के शरीर पर गिरता रहा जिससे बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गया। तब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक खाना बनाने वाला फूस का घर जलकर राख हो गया। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
