लाठी चार्ज के विरोध में सड़क पर उतरा छात्र संगठन
मधेपुरा में छात्रों ने बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। एआईएसएफ और छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज के खिलाफ पुतला दहन किया। छात्रों ने सरकार पर परीक्षा में धांधली...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज से भड़के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। एआईएसएफ और छात्र राजद कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने छात्रों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में शुक्रवार को बीपी मंडल चौक पर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एआईएसएफ के जिला अध्यक्ष मो. वसीमुद्दीन उर्फ नन्हे ने की। जिला अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में कोई भी ऐसी परीक्षा नहीं हुई है जिसमें धांधली न हुई हो। गरीब मजदूर परिवार के बच्चे शिक्षा और अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं। जिला सचिव स्टालिन यादव ने कहा कि सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्ण तरीके से कराया गया लाठीचार्ज से बिहार के छात्र डरने वाले नहीं हैं। छात्रहित में संघर्ष को तेज किया जाएगा। सरकार मांगे नहीं मानती है तो जल्द ही विधानसभा का घेराव किया जाएगा। छात्र नेता प्रेमदीप और मो. फैय्याद ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों का शोषण कर रही है। दिगंबर कुमार ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा पुन: करायी जाए। मौके पर आनंद राज, मदन कुमार, आर्यन आनंद, संतोष कुमार, पावेल कुमार, संजीव कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहे।
फोटो : शहर के बीपी मंडल चौक स्थित पुरानी बस स्टैंड में पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन करते एआईएसएफ छात्र।
बॉक्स ::::
छात्र राजद ने शहर में निकाला आक्रोश मार्च
मधेपुरा। बीपीएससी छात्रों के समर्थन में छात्र राजद जिलाध्यक्ष निखिल यादव के नेतृत्व में छात्र राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज चौक से भूपेन्द्र चौक तक रोषपूर्ण आक्रोश मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा का पुतला दहन किया। छात्र राजद जिला अध्यक्ष निखिल यादव ने कहा कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और पेपर लीक के विरोध में परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे बीपीएससी छात्रों पर लाठीचार्ज कर बर्बरतापूर्ण पिटाई दु:खद और शर्मनाक घटना है। उन्होंने कहा कि सरकार और आयोग इसको संज्ञान में लेते हुए 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द कर पुन: परीक्षा ले। ऐसा नहीं करने पर छात्र राजद सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने को विवश होगा।
पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष किशोर राज, जिला उपाध्यक्ष निक्कू यादव, रौशन यादव, जिला उपाध्यक्ष भवेश कुमार, अखिलेश कुमार, अंकुश कुमार, आलोक सम्राट, आलोक सिंह, प्रियांशु कुमार, शिवशंकर कुमार, राधे यादव, रौशन यादव, रामसेठ कुमार, नीरज कुमार, सलीम खान, अब्दुल खान, सिंकू यादव, अनुराग यादव, अभिनव राम, कुंदन पासवान, नितीश कुमार, प्रियांशु, आयुष कुमार, नीलमणि कुमार, मणिकांत कुमार, दिलखुश राम, सूरज कुमार, खुर्शीद आलम, बिलाल खान, दीपक कुमार, अमृत कुमार, अमन कुमार, दिवाकर कुमार, गोलू कुमार, प्रशांत कुमार आदि शामिल रहे।
फोटो : शहर के कॉलेज चौक पर सीएम का पुतला जलाकर विरोध जताते छात्र राजद।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।