बीएनएमयू के पीजी विभागों को नये साल में मिलेगा तोहफा
स्मार्ट क्लास से सुसज्जित होगा पीजी विभाग
वश्विवद्यिालय में शैक्षणिक उन्नयन के लिए उठाये जाएंगे कदम
नयी तकनीक से पढ़ाई को बढ़ावा देने को बनेगा स्मार्ट क्लास
मधेपुरा निज प्रतिनिधि
बीएनएमयू के छात्रों की सुविधा के लिए नये साल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। वश्विवद्यिालय में शैक्षणिक माहौल बनाने की दिशा में विवि प्रशासन सकारात्मक पहल की घोषणा की है। कोरोना संक्रमण के दौर में ऑनलाइन पढ़ाई की महत्ता को देखते हुए कुलपति ने सभी पीजी विभागों में एक-एक स्मार्ट क्लास बनाने की घोषणा की है। कुलपति डॉ. आरकेपी रमण ने बताया कि छात्रों को वर्ग कक्ष से जोड़ने के लिए शक्षिकों को भी आगे आना होगा। कुलपति ने कहा कि नयी तकनीक से लैश स्मार्ट क्लास छात्रों और शक्षिकों के शैक्षणिक उन्नयन में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस दिशा विवि की पहल शुरू कर दी गयी है। जल्द ही सुखद परिणाम देखने को मिलेगा। कोरोना काल में विवि और पीजी विभागों में क्लास पूर्णरुप से बंद रहने के कारण छात्रों को ऑनलाइन क्लस ही करना पड़ा। यहां के कई शक्षिकों को ऑनलाइन क्लास से छात्रों को जोड़ने में काफी परेशानी भी हुई। स्मार्ट क्लास बन जाने से शक्षिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। ऑनलाइन क्लास शुरू करने के लिए सभी जरुरी उपकरण स्मार्ट क्लास में लगाये जाएंगे। इसके लिए सभी विभागाध्यक्षों से विचार-विमर्श कर जगह आवंटित किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि नये साल में नयी उर्जा और उमंग के साथ वश्विवद्यिालय का विकास किया जाएगा। इसके लिए सभी शक्षिक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और अभिभावकों का सहयोग जरुरी है। स्मार्ट क्लास के लिए कमेटी की बैठक जल्द बुलायी जाएगी।