ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के मुरलीगंज में सुरक्षा गार्डों ने किया प्रदर्शन

मधेपुरा के मुरलीगंज में सुरक्षा गार्डों ने किया प्रदर्शन

मीरगंज चौक स्थित गैमन इंण्डिया कंपनी में तैनात एसआईएस सुरक्षा गार्डो का करीब नौ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित गार्डो ने शुक्रवार को मुख्य गेट बंद कर आक्रोश प्रकट किया। सुरक्षा गार्डो ने इस संबंध...

मधेपुरा के मुरलीगंज में सुरक्षा गार्डों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 09 Nov 2018 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

मीरगंज चौक स्थित गैमन इंण्डिया कंपनी में तैनात एसआईएस सुरक्षा गार्डो का करीब नौ माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित गार्डो ने शुक्रवार को मुख्य गेट बंद कर आक्रोश प्रकट किया। सुरक्षा गार्डो ने इस संबंध में स्थानीय थाना में भी आवेदन दिया है। गेमन इंडिया में तैनात दर्जनों एसआईएस के सुरक्षा गार्डो शुक्रवार को मुख्य द्वार को बंदकर कामकाज ठप करते हुए जोड़दार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि नौ माह से वेतन नही दिया गया हैं। जिस कारण घर में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गया है। ससमय वेतन नहीं मिलने से परेशान हो गया हूं। बच्चों पठन पाठन बाधित हो गया है। गार्डो का कहना था कि हमलोगों का वेतन एसआईएस के द्वारा हीं किया जाता है। लेकिन गेमन इंडिया पर कंपनी का लगभग 14 लाख बकाया है। सुरक्षा कर्मी राहुल कुमार सिंह, गोनर कुमार, संजय कुमार, कृष्णा कुमार, मुकेश कुमार रजक, नवल कुमार सिंह, जीवन कुमार सिंह, अंकित कुमार, रूदल कुमार, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार पासवान, संजीव कुमार, संजय कुमार ने बताया करीब नौ माह से हमलोगों का सैलरी नही दिया गया हैं। सैलरी की मांग करने पर हमलोगों को हटा दिया गया है। वही सुरक्षा कर्मी मुकेश कुमार रजक और कृष्णा कुमार ने कहा कि एरिया मैनेजर द्वारा लिखित आवेदन देकर कहा गया था कि 30 अक्टूवर तक सभी सुरक्षा गार्डो का सैलरी दे दिया जायेगा। लेकिन दस दिन बीत जाने के बाद भी किसी का सैलरी नहीं आया। एसआईएस द्वारा तैनात सभी सुरक्षा गार्डो का करीब नौ और 12 माह से सैलरी नही मिल पाया हैं। हम दोनों बीमारी से ग्रसित हैं। पैसे के अभाव में हमलोग अपना ईलाज तक नही करवा पा रहे हैं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें