बदलते मौसम में लोग कोल्ड डायरिया के चपेट में आने लगे हैं
मधेपुरा में रविवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उल्टी और दस्त से पीड़ित आधा दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हुए। चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया और मरीजों में सुधार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। मौसम...

मधेपुरा।संवाद सूत्र।सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को उल्टी,दस्त से पीड़ित करीब आधा दर्जन से अधिक मरीज को इलाज के लिए भर्ती कराए गए। सभी मरीजों का इलाज इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने शुरू कर दिया। दोपहर बाद मरीजों में सुधार आने के बाद घर भेज दिया गया। रविवार को ओपीडी बंद रहने से इमरजेंसी में मरीजों का दबाब बना रहता है। सीजनल बीमारियों से पीड़ित मरीज इलाज कराने को इमरजेंसी पहुंचे हैं। मालूम हो कि लगातार मौसम में सर्द गर्म से लोग सर्दी,खांसी,बुखार आदि बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। सुबह और शाम लोगों को ठंड का अहसास होता है। दोपहर में तेज धूप लोगों को वरदान साबित हो रहा हैं। यही कारण से लोग सीजनल बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि मौसम में सर्द गर्म से लोग सीजनल बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। इसके अलावा खान पान में एहतियात नहीं बरतने से लोग उल्टी,दस्त के चपेट में आने लगे है। इस मौसम में लोगों को गर्म कपड़े पहनकर रहना चाहिए। सुसुम गर्म पानी का सेवन करें। हल्का भोजन के साथ सलाद ज्यादा सेवन करें। सुबह एक फल का सेवन करें। शरीर को स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।