सहरसा: बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत
महिषी। जलई ओपी के गंडौल गांव के सामने बाइक से लगी ठोकर से पैदल चल

महिषी। जलई ओपी के गंडौल गांव के सामने बाइक से लगी ठोकर से पैदल चल रहे गंडौल निवासी करीब 70 वर्षीय नथुनी साफी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों के सूचना पर जलई ओपी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वृद्ध नथुनी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले। गांव के सामने रोड नम्बर 17 पार करने के दौरान दरभंगा से सहरसा की ओर तेज गति से आ रही बिना नम्बर वाली हीरो एक्सप्लेण्डर से ठोकर लग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर जलई ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन अहमद सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
