ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरासहरसा: बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

सहरसा: बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत

महिषी। जलई ओपी के गंडौल गांव के सामने बाइक से लगी ठोकर से पैदल चल

सहरसा: बाइक की ठोकर से वृद्ध की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 25 Aug 2022 12:30 PM
ऐप पर पढ़ें

महिषी। जलई ओपी के गंडौल गांव के सामने बाइक से लगी ठोकर से पैदल चल रहे गंडौल निवासी करीब 70 वर्षीय नथुनी साफी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों के सूचना पर जलई ओपी पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को वृद्ध नथुनी मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले। गांव के सामने रोड नम्बर 17 पार करने के दौरान दरभंगा से सहरसा की ओर तेज गति से आ रही बिना नम्बर वाली हीरो एक्सप्लेण्डर से ठोकर लग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर जलई ओपी अध्यक्ष मजबुद्दीन अहमद सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और मृतक को कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े