कल मधेपुरा में जुटेंगे पूरे बिहार के धावक
32 वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 के आयोजन में बिहार के धावक 28 दिसंबर को मधेपुरा में जुटेंगे। एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुधीर भगत...
मधेपुरा | निज प्रतिनिधि
32 वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप 2021 के आयोजन में बिहार के धावक 28 दिसंबर को मधेपुरा में जुटेंगे। एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुधीर भगत एवं मीडिया प्रभारी पृथ्वीराज यदुवंशी ने बताया कि क्रॉस कंट्री का उद्घाटन एवं समापन समारोह बीएन मंडल स्टेडियम में सुबह छह बजे से होगा। मधेपुरा के विभिन्न सड़कों पर बिहार के खिलाड़ी अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं अंतरर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। आयोजन समिति के सचिव शंभू कुमार ने बताया कि 32वीं बिहार राज्य क्रॉस कंट्री में बालक एवं बालिका वर्ग के अंडर 16, 18, 20 एवं महिला पुरुष वर्ग के कुल चार चार रोड रेस आयोजित होंगे। अंडर 16 के बालक बलिका दो किलोमीटर, अंडर 18 बालक वर्ग के छह किलोमीटर एवं बालिका वर्ग के चार किलोमीटर दौर आयोजित होंगे। अंडर 20 बालक वर्ग में आठ किलोमीटर एवं बालिका वर्ग में छह किलोमीटर रोड रेस आयोजित होंगे। वहीं पुरुष एवं महिला वर्ग में 10-10 किलोमीटर रोड रेस आयोजित होंगे।
