स्कूलों के भवन निर्माण का काम जल्द पूरा करें
। शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में जिल

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में निर्माणाधीन विद्यालय भवन का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। गुरुवार को डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. सईद अंसारी की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शिक्षा विभाग अंतर्गत चल रहे विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी। शिक्षा विभाग अंतर्गत पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) के संजय कुमार क्रांति, प्रेमलता, दिलीप कुमार और चंदन कुमार ने पीबीएल के संबंध में अपनी प्रस्तुति दी। समीक्षा के दौरान विद्यालयों की अतिक्रमित भूमि मुक्त कराने के लिए वाद दायर करने की बात कही गयी। कहा गया कि जहां पूर्व से ही वाद दायर किया जा चुका है वहां अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर स्कूल की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। केजीबीवी की समीक्षा के क्रम में छात्राओं के ठहराव के लिए विशेष प्रयत्न करने का निर्देश दिया गया। विद्यालयों के आधारभूत संरचना की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन कार्यो को अविलंब पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।