Quick Response Team Formed in Madhepura to Ensure Fair Prices for Farmers Fertilizers and Seeds खाद की कालाबाजारी पर क्वीआरटी करेगी कार्रवाई, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsQuick Response Team Formed in Madhepura to Ensure Fair Prices for Farmers Fertilizers and Seeds

खाद की कालाबाजारी पर क्वीआरटी करेगी कार्रवाई

प्रतिनिधि। जिले में रबी वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद और बीज उपलब्ध कराने और खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर जिला स्तर प

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराFri, 27 Dec 2024 12:38 AM
share Share
Follow Us on
खाद की कालाबाजारी पर क्वीआरटी करेगी कार्रवाई

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले में रबी वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों को निर्धारित मूल्य पर खाद और बीज उपलब्ध कराने और खाद की कालाबाजारी रोकने को लेकर जिला स्तर पर क्वीक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। इस कार्य के लिए जिला कृषि कार्यालय के कर्मी को प्राधिकृत किया गया है। किसानों से प्राप्त शिकायतों को प्रत्येक दिन शिकायतपंजी में दर्ज करेंगे। शिकायतों का निराकरण जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा किया जाना है। बताया गया कि कार्यालय कार्य अवधि 10 बजे से शाम 5 बजे तक यह कार्यरत रहेगी। किसान खाद और बीज से संबंधित शिकायत संपर्क सूत्र पर 06476295020 निर्धारित समय अवधि के बीच कर सकते हैं। किसी प्रकार की शिकायत के लिए 6476295020 और जिला कृषि पदाधिकारी के मोबाइल फोन न. 9431818758 से संपर्क किया जा सकता है। जिला कृषि पदाधिकारी हरिद्वार प्रसाद चौरसिया ने बताया कि जिले में फिलहाल खाद की कोई कमी नहीं है। किसी भी किसान को ऐसा लगता है कि दुकानदार उनसे अधिक कीमत वसूल कर रहा है तो दुकानदार से रसीद की मांग करे। रसीद नहीं देने पर दुकानदार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।