पूर्णिया: मीनू के अनुसार स्कूलों में बच्चों को दें भोजन
पूर्णिया। विद्यालयों में पठन-पाठन की उच्च गुणवता सुनिश्चित करने के साथ मध्याह्न भोजन योजना...

पूर्णिया। विद्यालयों में पठन-पाठन की उच्च गुणवता सुनिश्चित करने के साथ मध्याह्न भोजन योजना का संचालन नियमित रूप से निर्धारित मीनू के अनुसार करने का निर्देश दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला पदाधिकारी द्वारा भवानीपुर के एमडीएम बीआरपी सुबोध कुमार ठाकुर के मामले को गम्भीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एमडीएम को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द मामलें की जांच कर दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन योजना को निर्देश दिया गया कि सभी बीआरपी के साथ समय-समय पर बैठक एवं समीक्षा करें तथा एमडीएम का संचालन नियमित रूप से गुणवतापूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
