ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरापुलिस लाइन की जमीन चिन्हित

पुलिस लाइन की जमीन चिन्हित

मधेपुरा। जिले में पुलिस लाइन के लिए भवन निर्माण की दिशा में काम शुरू

पुलिस लाइन की जमीन चिन्हित
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 20 Jan 2022 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा। जिले में पुलिस लाइन के लिए भवन निर्माण की दिशा में काम शुरू होने की उम्मीद जगी है। पुलिस लाइन के लिए जमीन चिन्हित कर ली गयी है। एसपी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन के लिए चिन्हित जमीन का बुधवार को जायजा लिया। मालूम को वर्ष 1981 में मधेपुरा जिले की स्थापना की थी। जिला स्थापना के बाद से ही पुलिस लाइन अस्थायी रूप से सिहेंश्वर में चल रहा है। भवन जर्जर रहने के कारण जिले को सुरक्षा देने वाले पुलिसकर्मी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। 30 वर्षों में पुलिस लाइन केनिर्माण को लेकर कई बार जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पहल की लेकिन सारा प्रयास विफल साबित होता रहा। बुधवार को एसपी राजेश कुमार का काफिला अचानक पुलिस लाइन के लिए निकल पड़ा। एसपी का काफिला शहर के वार्ड चार संत अवध विहारी महाविद्यालय के पास पुलिस लाइन के लिए चिन्हित जमीन पर पहुंचा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें