पुलिस के हत्थे चढ़ा गोली मारने वाला बाइक लूटेरा
मधेपुरा के मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बाइक लूटने के प्रयास के दौरान एक युवक को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस...

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुरलीगंज थाना क्षेत्र में बाइक लूटने के क्रम में गोली मारने की घटना का पुलिस खुलासा कर दिया। पुलिस की टीम ने घटना में शामिल तीन बदमाशों को हथियार के साथ धर दबोचा। बताया गया कि ईटहरी से दिग्धी मुरलीगंज जाने वाली सडक में रविवार को दिनदहाड़े लगभग डेढ़ बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाइक लूट के दौरान पूर्णिया जिला निवासी मंजन कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। बताया गया कि दिवरा बाजार वार्ड 8, बड़हरा कोठी निवासी मंजन कुमार अपने घर दिवरा बाजार से मुरलीगंज अपने साढु की बेटी के साथ बाइक से मुरलीगंज बाजार जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे ईटहरी से दिग्धी मुरलीगंज जाने वाली सड़क में नहर से करीब 200 मीटर पश्चिम सुनसान रास्ता पर पीछे से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने युवक मंजन की गाड़ी रोक लिया। बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक लूटने का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने पीठ में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस स्थल पर पहुंची। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर डीएसपी यातायात के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार और थाना के पदाधिकारी एवं तकनीकी शाखा मधेपुरा को शामिल किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले मुख्य शूटर और उसके दोनों सहयोगियों को धर दबोचा। पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से एक पिस्टल और तीन कारतूस बरामद किया। पुलिस ने घटना में उपयोग किए गए बाइक, के साथ तीन मोबाइल फोन जब्त किया। गिरफ्तार किए गए बदमाश मो० छोटु रानीपट्टी सिंधियान वार्ड 7 मुरलीगंज, आनन्द राज मोतीबारी वार्ड 11 थाना-बसनही जिला सहरसा और रूपेश कुमार बिहारीगंज वार्ड एक का रहने वाला बताया गया है। पूछताछ में तीनों बदमाशों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। गहनता से पूछताछ करने पर अन्य संगीन कांडों में अपनी संलिप्ता बतायी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।