ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराएनएच 106 पर पांच घंटे जाम से हलकान रहे लोग

एनएच 106 पर पांच घंटे जाम से हलकान रहे लोग

एनएच 106 पर शुक्रवार को सिंहेश्वर - पिपरा के बीच बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्ची की मौत होने से लोगों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने एनएच 106 को बच्ची का शव रख कर जाम...

एनएच 106 पर पांच घंटे जाम से हलकान रहे लोग
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 22 Sep 2017 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

एनएच 106 पर शुक्रवार को सिंहेश्वर - पिपरा के बीच बेकाबू ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और एक बच्ची की मौत होने से लोगों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने एनएच 106 को बच्ची का शव रख कर जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को गुस्साए लोगों को शांत करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। एनएच पर लगातार पांच घंटे जाम रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बेहरी पंचायत के बुढ़ावे गांव के लिए शुक्रवार का दिन काफी दुखदायी रहा। सड़क किनारे बकरी को बांधने के दौरान एक महिला और बच्ची अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गयी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसा इतना हृदय विदारक रहा कि महिला का शव ट्रक के टायर में फंस गया। महिला के शव को जेसीबी से खींचकर बाहर निकालना पड़ा। इसके अलावा एक पुरुष भी ट्रक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। उन्हें पहले सिंहेश्वर पीएचसी में लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे तत्काल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। उनका इलाज करने में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी हाथ खड़ा कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे दरभंगा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। इससे उनकी नाजुक हासलत की गंभीरता को समझा जा सकता है। अपने खेवनहार की नाजुक हालत देखकर कर उनकी पत्नी बेहोशी की हालत से गुजर रही हैं। पत्नी का इलाज सिहेंश्वर पीएचसी में चल रहा है। इस हादसे से हादसे के शिकार हुए लोगों के परिजनों और गांव के लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। आक्रोशित लोग मुआवजा आदि की मांग कर रहे थे। मौके की नजाकत को देखते हुए सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर तत्काल मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक दिया। घायल के परिजन को भी उन्होंने सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। सीओ के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। करीब पांच घंटे बाद एनएच पर यातायात बहाल हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें