ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरासर्द तेज हवा से नहीं मिल रही लोगों को राहत

सर्द तेज हवा से नहीं मिल रही लोगों को राहत

सर्द पछुआ हवा से लोगों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिल सकी। हालांकि दिन में अच्छी धूप निकली, लेकिन कनकनी महसूस होती रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को गुनगुनी धूप निकलने की उम्मीद है। लेकिन...

सर्द तेज हवा से नहीं मिल रही लोगों को राहत
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 21 Jan 2020 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्द पछुआ हवा से लोगों को मंगलवार को भी राहत नहीं मिल सकी। हालांकि दिन में अच्छी धूप निकली, लेकिन कनकनी महसूस होती रही है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को गुनगुनी धूप निकलने की उम्मीद है। लेकिन पछुवा हवा से राहत नहीं मिलेगी।मालूम हो कि दो दिनों से दिनों से अधिकांश समय तक धूप निकली रही है। धूप में गर्माहट भी महसूस हो रही है।

लेकिन पछुआ हवा चलने के कारण दिन में भी ठंड से छुटकारा नहीं मिल रहा है। शाम सर्द हवा चलने के कारण कनकनी और बढ़ गयी है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.5 और न्यूनतम 8.5 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार बुधवार को धूप निकलने से तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि पछुआ हवा से परेशान कर सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें