ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा में शांति पूर्वक मनाया गया मुहर्रम का त्योहार

मधेपुरा में शांति पूर्वक मनाया गया मुहर्रम का त्योहार

हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया। ताजिया जुलुस निकाला गया। वहीं हजरत इमाम, हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में...

मधेपुरा में शांति पूर्वक मनाया गया मुहर्रम का त्योहार
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 21 Sep 2018 04:23 PM
ऐप पर पढ़ें

हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम त्योहार पारंपरिक ढंग से मनाया गया। ताजिया जुलुस निकाला गया। वहीं हजरत इमाम, हसन हुसैन के सच्चाई के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण के साथ मनाया जा रहा है। प्रखंड क्षेत्रों में आकर्षक रूप से तैयार किये गये ताजिया के साथ लोग अपने अपने गांव के विभिन्न जगहों से अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए करतब दिखाया। इस अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के बघवा दियरा,पुरैनी,नरदह,सपरदह,चंदा,खेरहो,औराय,वंशगोपाल,केला बारी,डुमरैल,योगिराज,नयाटोला आदि गांव मुहल्लों से बाजे-गाजे के साथ भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। इसमें काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के हर उम्र के लोग शामिल हुए। जुलूस के साथ चल रहे ताजिया लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा, जिसे देखने के लिए सभी वर्ग के लोगों की भीड़ लगी रही। ताजिया जुलूस में शामिल युवकों ने लाठी, डंडा, तलवार,एक से बढ़ कर हैरतअंगेज कलाबाजी का प्रदर्शन किया के साथ या अली, या हुसैन से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें