ओपी क्षेत्र के झिटकिया नहर पर पुल के समीप दो
झिटकिया नहर के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने पंचायत सचिव सदानंद केसरी से मोबाइल, पांच हजार नगद और सरकारी फाइलें छीन लीं। बदमाशों ने फायरिंग की, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी...

घैलाढ संवाद सूत्र। ओपी क्षेत्र के झिटकिया नहर पर पुल के समीप दो अज्ञात अपराधियो के द्वारा बरदाहा पंचायत से कार्य कर लौट रहे पंचायत सचिव से मोवाइल, पांच हजार नगद, पंचायत के चार सरकारी फ़ाइल व अन्य कागजात की छिनतई कर लिया। बदमाशों ने दो गोली भी चलाई हालांकि कोई हताहत नही हुआ। एक खोखा भी बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार बरदाहा पंचायत से कार्यकर लोट रहे पंचायत सचिव सदानंद केसरी को झिटकिया नहर के समीप संध्या 6 बजे दो अज्ञात अपराधियों ने घेर कर हथियार दिखा कर मोवाइल ₹5000 नगद बैग में रखे सरकारी फाइल ले लिया। वाइक का चाभी मांगने पर बिरोध किया तो पंचायत सचिव सदानंद केसरी के साथ हाथा पाई करने लगा। इसी दौरान दो हवाई फायर किया। गोली की आवाज सुनकर हल्ला करते हुए ग्रामीण लोग दोरे ग्रामीणों को देख नहर पकड़ कर दक्षिण की दिशा भाग निकले। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही ओपी अध्यक्ष अबधेश प्रसाद घटना का जायजा लेते हुए खोखा बरामद किया। वहीं कारवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।