ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरामधेपुरा के चौसा में कलवार समाज के लोगों की हुई बैठक

मधेपुरा के चौसा में कलवार समाज के लोगों की हुई बैठक

मधेपुरा के चौसा स्थित संतमत सत्संग मंदिर में कलवार जाति के लोगों ने विभिन्न मांगो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। सोमवार को कुंदन कुमार बंटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समुचित विकास, जाति के लोगों...

मधेपुरा के चौसा में कलवार समाज के लोगों की हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 14 Jan 2019 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा के चौसा स्थित संतमत सत्संग मंदिर में कलवार जाति के लोगों ने विभिन्न मांगो को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। सोमवार को कुंदन कुमार बंटी की अध्यक्षता में हुई बैठक में समुचित विकास, जाति के लोगों पर हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाने, अति पिछड़ा वर्ग की मांग सहित कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान कलवार समाज को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए राज्य सरकार से मांग करने का प्रस्ताव लिया गया। समाज के लोगो की समुचित विकास के लिए समाजिक न्याय, राजनीतिक और सरकारी नौकरी में हिस्सेदारी की मांग करने का निर्णय लिया गया। कलवार जाति के लोगो के साथ हो रहे अत्याचार पर अंकुश लगाते हुए त्वरित कार्रवाई कर जरूरत मंद लोगो को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग सर्वसम्मति से पारित किया गया। महान इतिहासकार डां कामी जयसवाल को भारत रत्न देने की मांग पर विचार विमर्श किया गया। 17 जनवरी को पटना के मिलर हाईस्कूल में होने वाले कलवार अधिकार महासम्मेलन को सफल बनाने का प्रस्ताव लिया गया। मौक पर अवधेश भगत, सुनील जयसवाल, प्रमोद जयसवाल, मनोज भगत, अमिताभ जयसवाल, विमल जयसवाल, उपेंद्र भगत, ज्योतिष भगत, सुभाष चौधरी, संतोष भगत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें