ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरादोषियों पर कार्रवाई नहीं, विरोध में चार घंटे जाम

दोषियों पर कार्रवाई नहीं, विरोध में चार घंटे जाम

महादलित परिवारों ने सोमवार को चौसा पुलिस के खिलाफ कलासन महादलित के पास एसएच 58 को लगभग चार घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण घटना की उच्चस्तरीय जांच और घटना स्थल पर डीएम को बुलाने...

दोषियों पर कार्रवाई नहीं, विरोध में चार घंटे जाम
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराTue, 20 Nov 2018 12:45 AM
ऐप पर पढ़ें

महादलित परिवारों ने सोमवार को चौसा पुलिस के खिलाफ कलासन महादलित के पास एसएच 58 को लगभग चार घंटे तक जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण घटना की उच्चस्तरीय जांच और घटना स्थल पर डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। जाम हटाने पहुंचे चौसा पुलिस को प्रदर्शनकारियों नेे खदेड़ कर भगा दिया। ग्रामीण फुलचन ऋषिदेव, मदन ऋषिदेव, सिफल ऋषिदेव, संजय ऋषिदेव, विनोद ऋषिदेव, सविता देवी, ललिता देवी, सकूना देवी, फुलवती देवी, सुगिया देवी ने बताया कि वे लोग रसलपुर धुरिया पंचायत वार्ड एक कलासन में सरकारी जमीन पर लगभग ढाई साल से घर बनाकर रह रहे हैं। रविवार की देर शाम गांव के ही कुछ दबंग लोग जमीन से बेदखल करने के लिए उन लोगों के साथ मारपीट की। मारपीट में राजकुमार ऋषिदेव और उसकी पत्नी गुलाबो देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये। पीएचसी में भर्ती के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भागलपुर रेफर कर दिया है। लेकिन रुपये के अभाव में अभी तक पीएचसी में ही इलाजरत है। इस घटना के बावजूद दोषियों को गिरफ्तार करने की बात तो दूर पुलिस ने केस दर्ज करना भी मुनासिब नहीं समझा। टुनटुन ऋषिदेव, मनोहर ऋषिदेव, दीपो ऋषिदेव, रामशरूफ ऋषिदेव, बुचो ऋषिदेव, एतवारी ऋषिदेव, ननकी देवी, सुलेना देवी, मनोरमा देवी ने कहा कि उन लोगों के साथ की गयी घटना के बाद भी पुलिस कार्रवाई करने में लापरवाही दिखा रही है। बाद में जाम स्थल पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामचन्द्र झा, एएसआई सचितानंद सिंह, मृत्युंजय कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने दोषियों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष श्यामचन्द्र झा ने बताया कि घटना की देर शाम पुलिस ने ही जख्मी को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है। आवेदन नहीं मिलने के कारण केस दर्ज नहीं हो पाया था। सोमवार को केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें