ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरापूर्ववर्ती छात्रों का मार्ग निर्देशन लें नवआगंतुक छात्र

पूर्ववर्ती छात्रों का मार्ग निर्देशन लें नवआगंतुक छात्र

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएनएमयू के पीजी होम साइंस विभाग में फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं...

पूर्ववर्ती छात्रों का मार्ग निर्देशन लें नवआगंतुक छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 26 Feb 2021 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा निज प्रतिनिधि

बीएनएमयू के पीजी होम साइंस विभाग में फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं का विदाई और फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एचओडी डॉ. रीता सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने फर्स्ट सेमेस्टर की छात्राओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यहां से प्राप्त ज्ञान और अनुभवों को वे समाज निर्माण में लगाएंगे। उन्होंने कहा कि लड़कियों को आगे आने से ही समाज का समुचित विकास होगा। इस अवसर पर लड़कियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। एचओडी डॉ. रीता सिंह ने कहा कि छात्राओं को विवि और होम साइंस के विकास में भी अपनी भागीदारी निभाने की बात कही। समारोह का संचालन डॉ. कौशल किशोर चौधरी ने किया। मौके पर रीतु प्रिया, डॉ. इंदू सिंह, डॉ. आभा रानी यादव, जयश्री कुमारी, कुमारी रेणुका रंजन, रानी कुमारी, श्वेता कुमारी, अनिता कुमारी व अन्य मौजूद रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें