Mysterious Death of Sudha Devi Husband and Father-in-Law Arrested for Murder in Bihar संदिग्ध हाल में मौत के मामले में केस, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMysterious Death of Sudha Devi Husband and Father-in-Law Arrested for Murder in Bihar

संदिग्ध हाल में मौत के मामले में केस

बिहारीगंज के मधुकरचक वार्ड एक में सुधा देवी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति ओम प्रकाश मंडल और ससुर धीरेन्द्र मंडल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका के भाई का कहना है कि सुधा पर मायके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 26 March 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध हाल में मौत के मामले में केस

बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। मधुकरचक वार्ड एक में सुधा देवी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के भाई के आवेदन के आधार पर पति ओम प्रकाश मंडल और ससुर धीरेन्द्र मंडल के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति ओम प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई उदाकिशुनगंज थानाक्षेत्र के गोट बस्ती फनहन वार्ड 10 निवासी बनवारी मंडल का कहना है कि उसकी बहन सुधा पर बराबर मायके से एक लाख रुपए मांग कर लाने का दबाव बनाया जाता था। मायके वाले इतना रुपए कहां से देंगे यह बोलने पर मारपीट किया जाता था।

गले में फंदा लगा जान से मारने का प्रयास इससे पहले भी कई बार किया गया था। इसकी सूचना मिलने पर जाकर समझा बुझाकर आये थे। समझाने का कोई असर नहीं हुआ। आखिरकार पुत्र और पिता ने मिलकर सुधा का गला दबाकर मार डाला। मृतका सुधा को दो माह का पुत्र है। हालांकि गांव में दबी जुबान से घरेलू कलह में 23 मार्च की रात फंदे से लटक सुधा के आत्महत्या कर लेने की भी चर्चा की जा रही है।

थानाध्यक्ष अमित रंजन ने बताया मृतका के भाई बनवारी मंडल के आवेदन के आधार पर पति ओम प्रकाश मंडल ससुर धीरेन्द्र मंडल के खिलाफ गला दबा हत्या करने का केस दर्ज किया गया है। पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।