ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराएमवीआई ने वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

एमवीआई ने वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

मधेपुरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में वाहनों के कागजात की जांच और सड़क पर...

एमवीआई ने वाहन चालकों से वसूला जुर्माना
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराThu, 25 Feb 2021 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

जिले में वाहनों के कागजात की जांच और सड़क पर वाहन खड़ी कर ट्रैफिक व्यवस्था को प्रभावित करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को आधा दर्जन गाड़ियों से जुर्माना वसूल किया गया।

एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि बीपी मंडल चौक से पूरबी गुमती पुल के बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वाले तीन वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक सफारी गाड़ी और दो कार चालकों से 20 हजार रुपये जुर्मान वसूल किया गया। इसके अलावा जांच के दौरान दो टेम्पो भी जब्त किया गया।

एमवीआई ने बताया कि कॉलेज चौक से मानिकपुर के बीच सड़क पर सवारी गाड़ियों को खड़ा कर पैसेंजर बैठाने पर रोक लगायी गयी है। इसके अलावा सड़क पर अवैध रूप से निजी वाहनों के पार्किंग पर भी मनाही है। उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें