Murder Attempt on Cement and Sand Businessman in Murli Ganj Shooter Arrested व्यवसायी को गोली मारने वाला दो बदमाश गिरफ्तार, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMurder Attempt on Cement and Sand Businessman in Murli Ganj Shooter Arrested

व्यवसायी को गोली मारने वाला दो बदमाश गिरफ्तार

मुरलीगंज में एक सीमेंट और बालू व्यवसायी को गोली मारने के मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 31 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी को गोली मारने वाला दो बदमाश गिरफ्तार

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।मुरलीगंज में सीमेंट व बालू व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी करने के मामले में पुलिस ने शूटर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में जख्मी व्यवसायी के भाई के आवेदन पर मुरलीगंज थाना में केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर एएसपी प्रवेन्द्र भारती के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम में मुरलीगंज थानाध्यक्ष और थाना के अन्य पदाधिकारी के साथ तकनीकी शाखा को शामिल किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद घटना के मुख्य शूटर को उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाशों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस और घटना में प्रयोग किये गये वाहन का कागजात व फोटोग्राफ े साथ दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए बदमाश नीतीश कुमार उर्फ पनियार सहरसा जिले के काशनगर बाजार अंतर्गत अरसी वार्ड 9 का रहने वाला है। जबकि गुड्डु कुमार मुरलीगंज के पकिलपार वार्ड 4 का है। दोनों बदमाशों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि घटना के लिए दो लाख रु पएमिलना था। लेकिन डेढ़ लाख रुपए मिला है। पूछताछ में अपने अन्य सहयोगी की संलिप्ता की जानकारी दी। घटना में संलिप्त शेष बचे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लागातार छापेमारी कर रही है।

जानकारी हो कि 2 जुलाई को मुरलीगंज के रहिकाटोला वार्ड 13 स्थित अपने निजी आवास स्थित छड़, बालू, सीमेंट पर बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी अंकेश कुमार को सिर और छाती में गोली मार दिया था। इस घटना में व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।