मुंगेर: डलिया चढ़ाने के लिए बड़ी दुर्गा मंदिर में महिलाओं की उमड़ी भीड़
मुंगेर । नगर संवाददाता आश्विन मास प्रतिपदा तिथि अष्टमी को आज मां के

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSun, 22 Oct 2023 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें
मुंगेर । नगर संवाददाता
आश्विन मास प्रतिपदा तिथि अष्टमी को आज मां के दरबार में खोईचा और डलिया चढ़ाने वाली महिलाओं की भीड़ सुबह से मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ स्काउट गाइड के जवान एवं पूजा समिति के वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है। महिलाओं एवं पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग तैयार कर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है। अहले सुबह से ही मंदिर परिसर में और दलिया चढ़ने वाली महिलाओं की भीड़ यथावत स्थिति में अब तक जारी है जबकि पूजा कमेटी द्वारा मेला नियंत्रण केंद्र से मंदिर परिसर में लगे मेले पर नजर रखी जा रही है।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
