गला रेतने के मामले में जीजा सहित पांच पर केस दर्ज
चौसा में एक युवक की मां ने अपने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दामाद ने घरेलू विवाद के चलते चाकू से साले का गला रेत दिया। घायल युवक की हालत गंभीर है और पुलिस आरोपियों की...

चौसा, निज संवाददाता।चाकू से गला रेतकर साले को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में युवक की मां ने दामाद सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। बताया गया कि चौसा पश्चिमी पंचायत के वार्ड पांच निवासी मो. जफर आलम की पत्नी व गंभीर रूप से घायल मो. तबरेज की मां अकबरी खातुन ने अपने दामाद पुरैनी थाना क्षेत्र के नरदह निवासी मो. हासीम के पुत्र मो. शहनवाज सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आवेदन में कहा गया है कि उसके पुत्र की हत्या करने की नियत से चाकू से गला रेता गया है।
थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि गला रेतने के मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि घरेलू विवाद को लेकर गुरुवार की देर रात आरोपी जीजा चाकू से साले का गला रेत दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया। गले में गहरा जख्म होने के कारण जख्मी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




