नाबालिक ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
थाना क्षेत्र के तरावे गांव निवासी एक नाबालिक लड़की ने पड़ोस के एक युवकपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की के अनुसारबीते गुरुवार को पड़ोस का युवक उसके घर आया।युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर...

थाना क्षेत्र के तरावे गांव निवासी एक नाबालिक लड़की ने पड़ोस के एक युवकपर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़ित लड़की के अनुसारबीते गुरुवार को पड़ोस का युवक उसके घर आया।युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर उसके मां और पिता जबतक पहुंचे आरोपी युवक फरार हो गया। इस घटना को लेकर वह परिवार के लोगों के साथ थाना गयी। पीड़िता ने कहा कि उसने पूरी घटना से थाना अध्यक्ष को अवगत कराया।
थाना अध्यक्ष ने पूरी बात सुनी। थाना अध्यक्ष से केस दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहाल लगायी। पीड़िता ने कहा कि थाना अध्यक्ष ने केस दर्ज करने के बजाय उसे केस दर्ज नहीं करने की सलाह दी।थाना अध्यक्ष ने कहा कि तुम अभी बच्ची हो। केस दर्ज कराने पर आगे आगे परेशानी होगी। हालांकि इस मामले में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार बच्चन ने बताया कि पीड़िता थाने में आयी थी।उनसे घटना के संबंध में आवेदन मांगा गया । पीड़ित ने आवेदन देने से इंकार कर दिया । पीड़िता किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं करना चाहती थी। उसका कहना था कि आरोपी के घर जाकर उसे डांट फटकार दिया जाए । पीड़िता के घर जाकर भी उनसे आवेदन मांगा गया है। आवेदन दिए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
