ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराबिजली की सुविधा से वंचित हैं कई परिवार

बिजली की सुविधा से वंचित हैं कई परिवार

पूर्णत: विद्युतीकृत घोषित किये जाने के बाद भी प्रखंड कई टोले और गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी है। इसराइन बेला पंचायत के वार्ड नंबर एक मेहता टोला में रह रहे करीब 60 परिवार बिजली की सुविधा से महरूम...

बिजली की सुविधा से वंचित हैं कई परिवार
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 16 Nov 2018 01:08 AM
ऐप पर पढ़ें

पूर्णत: विद्युतीकृत घोषित किये जाने के बाद भी प्रखंड कई टोले और गांवों में बिजली नहीं पहुंच सकी है। इसराइन बेला पंचायत के वार्ड नंबर एक मेहता टोला में रह रहे करीब 60 परिवार बिजली की सुविधा से महरूम हैं। छह माह पहले उनके टोला में विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया गया जा चुका है। बस्ती में एलटी तार भी लगा दिया गया है। लेकिन अभीतक लोगों के घर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। देबू मेहता, बिंदी मेहता, सुगदेव मेहता, महेंद्र मेहता, जगदीश मेहता, जयकुमार मेहता, झबर मेहता ने कहा आपूर्ति बहाल करने की मांग कई बार की गयी लेकिन उस पर सुनवाई नहीं हो रही है। उम्मीद थी कि इस दीपावली में उनके घर भी इस बार बिजली की चमक देखने को मिलेगी लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया। जेई अमरनाथ गुप्ता ने कहा कि उक्त टोला में आपूर्ति शीघ्र बहाल की जाएगी। इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें