Major Burglary in Jhajhari Thieves Steal Cash and Jewelry दुकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMajor Burglary in Jhajhari Thieves Steal Cash and Jewelry

दुकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

ग्वालपाड़ा के झंझरी गांव में चोरों ने एक दुकान का ताला तोड़कर पचास हजार रुपये और दस टीन सरसों का तेल चुरा लिया। इसके अलावा, दुकानदार के घर से लगभग अस्सी हजार रुपये के सोने-चांदी के जेवर भी गायब हो गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराTue, 31 Dec 2024 12:08 AM
share Share
Follow Us on
दुकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के झंझरी गांव में देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार वार्ड 11 के मो. अंजार ने बताया कि उसके घर के सामने वाले हिस्से में किराना दुकान है। घटना की रात वे घर में सोए हुए थे। करीब तीन बजे रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़ कर पचास हजार नगद और दस टीन सरसों तेल गायब कर दिया। चोरों ने उसके घर को भी निशाना बना दिया। घर के अंदर आलमारी से पत्नी के सोने - चांदी का तकरीबन अस्सी हजार का जेवरात निकाल लिया। घटना के दौरान किसी की नींद नहीं खुली। दूसरे दिन सुबह में दुकान खोलने पर घटना का पता चला। पता चला कि दुकान के सामने सड़क किनारे सीएसपी है। सीएसपी के सीसीटीवी कैमरे में चोरों की झलक मिलती है। लेकिन किसी का चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।