Madhubani Hospital OPD Faces Long Wait Times Due to Doctor Shortage ओपीडी में इलाज कराने को लगी लंबी कतार, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMadhubani Hospital OPD Faces Long Wait Times Due to Doctor Shortage

ओपीडी में इलाज कराने को लगी लंबी कतार

मधेपुरा के सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी रही। जेनरल कक्ष में केवल एक चिकित्सक के कारण मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। पहले शिफ्ट में सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित मरीजों की लंबी कतारें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 25 Dec 2024 01:26 AM
share Share
Follow Us on
ओपीडी में इलाज कराने को लगी लंबी कतार

मधेपुरा। सदर अस्पताल के ओपीडी में मंगलवार को इलाज कराने को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के दूसरे शिफ्ट में जेनरल कक्ष में मात्र एक चिकित्सक रहने के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी। चिकित्सक से दिखाने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। ओपीडी के दोनों शिफ्टों में मंगलवार को मरीजों की भीड़ लगी रही। ओपीडी के जेनरल कक्ष के बाहर पहले शिप्ट में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की लंबी कतारें लग गई। सुबह 9 बजे से मरीज ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर से टोकन लेकर इलाज कराने जेनरल कक्ष के बाहर लाइन में खड़े हो गए। ओपीडी में मौजूद सुरक्षा गार्ड मरीजों को एक एक कर इलाज कराने के लिए जेनरल कक्ष में भेजते रहें। पहले शिप्ट में जेनरल कक्ष में इलाज कराने पहुंचे मरीजों में ज्यादातर सर्दी,जुकाम,बुखार से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा बीपी,शुगर के मरीज भी हर दिन इलाज कराने ओपीडी पहुंच रहें हैं। ओपीडी के दूसरे शिप्ट में इलाज कराने को मरीजों की भीड़ लगी रही। जेनरल कक्ष में मात्र एक चिकित्सक मौजूद थे।

मरीजों को इलाज के लिए घंटो कतार में इंतजार करना पड़ा। दूसरे शिप्ट में जेनरल कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि ज्यादातर मरीज सीजनल बीमारियों से पीड़ित पाए गए। ओपीडी के शिशु रोग कक्ष में परिजन अपने छोटे छोटे बच्चों को लेकर कतार में खड़े होकर इलाज कराने अपनी बारी का इंतजार करते रहें। ओपीडी के दूसरे शिप्ट में शिशु कक्ष में मौजूद चिकित्सक डॉ. यस शर्मा ने बताया कि ज्यादातर मरीज सर्दी,खांसी,बुखार से पीड़ित पाए गए। इसके अलावा दो- चार मरीज लूजमोशन से पीड़ित पाए गए। उन्होंने बताया कि बीपी और शुगर के कई मरीज भी इलाज कराने पहुंचे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।