ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरारेल कारखाने में होगा कौशल विकास

रेल कारखाने में होगा कौशल विकास

मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना बनने के साथ ही स्थानीय युवकों में कौशल विकास को बढ़ावा देने का भी शुरू हो गया...

रेल कारखाने में होगा कौशल विकास
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराMon, 02 Apr 2018 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा में रेल इंजन कारखाना बनने के साथ ही स्थानीय युवकों में कौशल विकास को बढ़ावा देने का भी शुरू हो गया है। संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही इस इलाके के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

अल्स्टॉम कंपनी ने अप्रेंटिसशिप कार्यक्रम के तहत मधेपुरा के युवा टेक्नोक्रेट को देश के बडे़ इंजीनियरों के साथ प्रशिक्षण देने की बात कही है। अल्स्टॉम कंपनी के साइट एमडी सचिन गोयल ने कहा कि स्थानीय सात आईटीआई छात्रों का दो साल के अप्रेंटिस प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया है।

चयन की प्रक्रिया कुल 145 छात्रों की लिखित और मौखिक परीक्षा लेने के बाद पूरी की गयी। चयनित युवाओं को पत्र भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अप्रेंटिस प्रशिक्षण 2 जुलाई से शुरू होगा। उन्होंने कहा कि यह अभी शुरुआत है। आने वाले समय में बड़ी संख्या में मधेपुरा के युवकों में कौशल विकास के लिए और भी काम किये जायेंगे। जानकारी हो कि मधेपुरा में विद्युत रेल इंजन कारखाना का काम अल्स्टॉम कंपनी कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें