ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराराजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का लाभ नहीं

राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का लाभ नहीं

जनरल हाट की जमीन पर बनाया गया राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन अपने निर्माण की सार्थकता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा...

राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन का लाभ नहीं
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराWed, 25 Apr 2018 10:06 PM
ऐप पर पढ़ें

जनरल हाट की जमीन पर बनाया गया राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन अपने निर्माण की सार्थकता पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है। मनरेगा योजना से वर्ष 2013-14 में 12 लाख 32 हजार 106 लाख की लागत से भवन का निर्माण हुआ है।

भवन बनने के दो साल से भी अधिक समय बीतने के बाद भवन में कोई कामकाज ही नहीं हो रहा है। राजीव गांधी सेवा केन्द्र भवन परिसर में गंदगी का अंबार लगा है। बदबू के कारण स्थल पर एक पल के लिये भी ठहरना मुश्किल हो जाता है। सेवा केन्द्र भवन के सामने तेरहवीं वित्त आयोग की योजना से 7 लाख 33 हजार 900 रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केन्द्र बनाया गया। स्थल के आसपास गंदगी का अंबार रहने के कारण आंगनबाड़ी के बच्चों के भी स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका जतायी जा रही है। लोगों का यह भी कहना है कि सैरात की जमीन पर राजीव गांधी सेवा केन्द्र और आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण नियम को ताक पर रख कर किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें