M Ed Students at Bhupendra Narayan Mandal University Pledge for Environmental Protection through Tree Plantation एमएड के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsM Ed Students at Bhupendra Narayan Mandal University Pledge for Environmental Protection through Tree Plantation

एमएड के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के एमएड छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। छात्रों ने कहा कि उनका उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा रखना, ग्लोबल वार्मिंग कम करना, वायु प्रदूषण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 26 Dec 2024 01:18 AM
share Share
Follow Us on
एमएड के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

मधेपुरा निज प्रतिनिधि । भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में एमएड के छात्रों ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। छात्रों ने कहा कि पौधरोपण का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को हरा-भरा रखना, ग्लोबल वार्मिंग को कम करना, आक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना, वायु प्रदूषण को कम करना, मिट्टी का संरक्षण, जल प्रदूषण को कम करना और हर मानव को स्वस्थ बनाना है। यह गतिविधि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और पृथ्वी को हरियाली से भरने में सहायक होती है। इस अवसर पर सभी शिक्षकों और एमएड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि अधिक पौधे लगाने से ग्लोबल वॉर्मिंग के प्रभावों को कम किया जा सकता है। विश्वविद्यालय के शिक्षक

छात्र लगातार पौधरोपण में सक्रिय भूमिका निभाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण में योगदान दे रहे हैं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी भी सीखते हैं। मौके पर पूजा प्रिया, रूपेश, सुमन, पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, सुमन कुमार, स्मृति, ब्रजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।