Landless Families Protest for Land Rights in Madhepura भूमिहीन लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsLandless Families Protest for Land Rights in Madhepura

भूमिहीन लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा में भूमिहीन परिवारों ने अंचल कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने वासगीत पर्चा जारी करने और जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे पिछले दस वर्षों से वासगीत पर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराWed, 24 Sep 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
भूमिहीन लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

मधेपुरा, नगर संवाददाता। भूमिहीन परिवार के लोगों ने मंगलवार को अंचल कार्यालय में अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने वासगीत पर्चा निर्गत कर भूमिहीन परिवारों को अविलंब जमीन उपलब्ध कराने की मांग की। भूमिहीन परिवार के लोग एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव के नेतृत्व में मंगलवार को एकजुट होकर बड़ी तादाद में अंचल कार्यालय पहुंच गए। प्रशासन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में वासगीत पर्चा उपलब्ध कराने की मांगा को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि एक तरफ सरकार भूमिहीनों को 6 डिसमिल जमीन देकर बसाने का दावा करती है और दूसरी ओर उनलोगों को वासगीत पर्चा नहीं मिल रहा है।

वे लोग वासगीत पर्चा के लिए पिछले दस वर्षों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। अंचल में विरोध प्रदर्शन कर रहे मानेश्वर ऋषिदेव, प्रमोद कुमार, गंगा सादा, धीरेंद्र राम, मीना देवी, सरिता कुमारी, मनीष सादा, अनिल सादा ने कहा कि वे लोग वासगीत पर्चा के लिए वर्षों से अंचल का चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें वागीत पर्चा नहीं मिलने के कारण जमीन भी नहीं मिल सका है। जमीन के अभाव में उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ नहीं मिल रहा है। वे लोग झुग्गी- झोपड़ी में और पन्नी टांग कर रहने को मजबूर हैं। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने कहा कि जिले में हजारों की संख्या में भूमिहीन परिवार नरकीय जीवन जीने को मजबूर है । वे लोग सड़क किनारे, नालों और नहरों पर झुग्गी - झोपड़ी बनाकर तिरपाल टांग कर रहने को मजबूर है । भूमिहीन आबादी सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो रहे है। इसीओ केशिका कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सकरपुरा से कुछ ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन की जांच करा कर भूमिहीनों को वासगीत पर्चा और भूमि उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।