ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरालखीसराय: भूमिधारक रैयतों के बीच हुई बैठक

लखीसराय: भूमिधारक रैयतों के बीच हुई बैठक

कजरा। पीरी क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत (अभयपुर) के विभिन्न मौजे में चल रहे भू-सर्वेक्षणलखीसराय: भूमिधारक रैयतों के बीच हुई...

लखीसराय: भूमिधारक रैयतों के बीच हुई बैठक
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSun, 22 May 2022 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कजरा। पीरी क्षेत्र अंतर्गत कसबा पंचायत (अभयपुर) के विभिन्न मौजे में चल रहे भू-सर्वेक्षण की प्रक्रिया प्रगति पर है। अब जमीन के किश्तवार की प्रक्रिया शुरू होगी। इसको लेकर प्राथमिक विद्यालय महा में भूमि धारक रैयतों की बैठक बुलाई गई। जिसमें विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी अमृतांशु राज, विशेष सर्वेक्षण कानुगो रमेश कुमार, विशेष सर्वेक्षण कनीय अभियंता अमित राज (मौजा महा), विनोद कुमार (मसुदन), रवि कुमार चौधरी (कसबा) के अलावा हरिनाथ कुमार मौजूद थे। इस दौरान संबंधित पदाधिकारी के द्वारा किश्तवार से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत प्रत्येक प्लाट की जांच की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें