स्थापना दिवस पर नवाचारी किसानों को किया सम्मानित
कुमारखंड प्रखंड के युवा किसान संजीव कुमार चौधरी को बिहार कृषि विश्वविद्यालय के 15वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय संगोष्ठी में नवाचारी किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्होंने फसल विविधीकरण में...
कुमारखंड। बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के 15वें स्थापना दिवस पर सबौर में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में कुमारखंड प्रखंड के किसान को सम्मानित किया गया। प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भगवती के युवा किसान संजीव कुमार चौधरी को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सक्रिय भागीदारी एवं उनके द्वारा फसल विविधीकरण में किए गए नवाचार के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर नवाचारी किसान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कृषिमंत्री श्रवण कुमार चौधरी एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह के द्वारा युवा किसान श्री चौधरी को सम्मानित किया गया। किसान संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि इस तरह से सम्मानित होने से हौसला बढ़ता है और नई तकनीक से खेती करने को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि किसानों को बेहतर खेती करने के लिए नई वैज्ञानिक तकनीक पर जोर देने की जरूरत है और औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती करने से अच्छी आमदनी भी प्राप्त किया जा सकता है। श्री चौधरी को पुरस्कार मिलने पर प्रखंड प्रमुख सिंधी सूर्य, प्रमुख प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह, उपप्रमुख नगीना देवी, कृषि सलाहकार सकलदेव कुमार, विप्लव कुमार, सुबोध चौधरी, सुमन चौधरी, परशुराम तिवारी,नंदन कुमार, जनसुराज के युवा नेता ललन कुमार ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।