Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsInauguration of 41 Urban Development Projects in Madhepura

नागरिक सुविधाएं बहाल करना सुनिश्चित करें अधिकारी

मधेपुरा में नगर निकायों एवं बुडको के सहयोग से 41 योजनाओं का उद्घाटन और 13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मंत्री जीवेश मिश्रा ने नागरिक सुविधाओं को बहाल करने और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराSun, 31 Aug 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
नागरिक सुविधाएं बहाल करना सुनिश्चित करें अधिकारी

मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में नगर निकायों एवं बुडको के सहयोग से क्रियान्वित की जा रही 41 योजनाओं का उद्घाटन और13 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। शनिवार को सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने 7 करोड़ 99 लाख की 13 योजनाओं का शिलान्यास और 7 करोड़ 9 लाख की योजनाओं का उद्घाटन किया। मंत्री ने समीक्षा बैठक कर नगर निकायों में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति और कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि नागरिक सुविधाएं बहाल करना सुनिश्चित करें। सभी पार्कों के व्यवस्थित संरक्षण और शुद्धिकरण का निर्देश भी दिया।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रत्येक योग्य लाभार्थी तक पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। मौके पर मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित आवास में रह रहे लाभार्थियों के बीच चाबी वितरण किया गया। मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि सभी योजनाओं का लाभ तेजी, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ आम जनता तक पहंुचे। उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक योजना का लाभ धरातल पर वास्तविक लाभार्थियों को समय पर प्राप्त हो। बैठक में बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व विधायक नरेन्द्र नारायण यादव, डीएम तरनजोत सिंह, सांसद प्रतिनिधि विजेन्द्र यादव, मधेपुरा नगर पंचायत के चेयरमैन कविता कुमारी साहा, उप मुख्य पार्षद पुष्पलता कुमारी के अलावा पदाधिकारी मौजूद रहे। फोटो :: डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी को मकान की चाबी देते मंत्री।