ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराफलका में बरंडी नदी व थॉमस बांध के किनारे मिट्टी की हो रही है अवैध खनन, ग्रामीणों में रोष

फलका में बरंडी नदी व थॉमस बांध के किनारे मिट्टी की हो रही है अवैध खनन, ग्रामीणों में रोष

फलका। एक तरफ सूबे की सरकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बांध मरम्मती के नाम पर

फलका में बरंडी नदी व थॉमस बांध के किनारे मिट्टी की हो रही है अवैध खनन, ग्रामीणों में रोष
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 10 Jun 2023 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

फलका। एक तरफ सूबे की सरकार बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में बांध मरम्मती के नाम पर करोड़ों रुपया खर्च कर रही है,दूसरी तरफ जिले के फलका प्रखंड में विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण खनन माफिया द्वारा बरंडी नदी के बांध का मिट्टी काटकर धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है।इन माफियाओं का दबंगई इस कदर है कि रात के अंधेरा की बात तो दूर दिन के उजाले में बेखौफ होकर मिट्टी काटकर बिक्री कर रहे हैं और सरकार को लाखों का राजस्व का चूना लगा रहे हैं।बताते चलें कि मोरसंडा गांव के खनन माफिया द्वारा क्षेत्र के गिरयामा इमली टोला समीप बरंडी नदी के बांध का मिट्टी जेसीबी मशीन एवं मजदूरों द्वारा काटकर धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें