ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुरापार्ट वन की परीक्षा नहीं दे पाये सैकड़ों छात्र

पार्ट वन की परीक्षा नहीं दे पाये सैकड़ों छात्र

मधेपुरा निज प्रतिनिधि बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन 2020 की 31 जनवरी...

पार्ट वन की परीक्षा नहीं दे पाये सैकड़ों छात्र
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराFri, 26 Feb 2021 05:42 AM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा निज प्रतिनिधि

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक पार्ट वन 2020 की 31 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रद्द होने के बाद हुई परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। विवि परीक्षा विभाग द्वारा 24 और 31 जनवरी को होने वाली परीक्षा को रद्द कर दूसरी तिथि प्रकाशित की थी। लेकिन परीक्षार्थियों को विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम नहीं समझ पाने के कारण बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा छूट गयी। गुरुवार को आयोजित होने वाली परीक्षा में ऐसे छात्र जब संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया। परीक्षा केंद्र पर बताया गया कि उनकी परीक्षा सात फरवरी को ही संपन्न हो गयी। परीक्षा से वंचित रहे छात्रों ने विवि पहुंच कुलपति डॉ. आरकेपी रमण से परीक्षा में शामिल होने का आदेश देने की मांग की। बड़ी संख्या में आये छात्र-छात्राओं ने बताया कि विवि द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम स्पष्ट नहीं रहने के कारण उनकी परीक्षा नहीं हो सकी। कुलपति ने छात्रों की समस्या को देखते हुए परीक्षा नियंत्रक को बुलाकर मामले की जानकारी ली। परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार ने कहा कि परीक्षा कार्यक्रम पूरी तरह से स्पष्ट है। छात्रों की लापरवाही के कारण वे निर्धारित तिथि को परीक्षा देने नहीं पहुंचे। छात्रों ने बताया कि टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज सहित अन्य सभी केंद्रों से परीक्षार्थी वापस आए हैं। कुलपति से मिलने वालों में अंशु आनंद, मो. इजहार, चंदन कुमार, अमरदीप कुमार, विवेक कुमार, भूली कुमारी, कंचन कुमारी, निभा कुमारी, सौरभ कुमार सहितअन्य मौजूद रहे।

परीक्षा समिति से लिया जाएगा निर्णय: छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए कुलपति डॉ. आरकेपी रमण ने परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार से इन छात्रों की समस्या समाधान पर विचार विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि इस मामले को परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में लिए गये निर्णय के बाद ही कुछ कहा जाएगा। इस बावत परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्रों की लापरवाही से उनकी परीक्षा छूटी है।

फोटो 25 ाएइटअऊ 2 बीएनएमयू में पार्टवन की परीक्षा से वंचित रहे छात्रों ने कुलपति कार्यालय पहुंच दिया आवेदन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें