ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराआवास योजना का लिया दो बार लाभ

आवास योजना का लिया दो बार लाभ

प्रधानमंत्री आवास योजना का दोबारा लाभ लेने के मामले को डीडीसी ने गंभीरता से लिया है। डीडीसी ने कुमारखंड ब्लॉक में तीन परिवारों को दो-दो बार आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले की जांच बीडीओ को करने...

आवास योजना का लिया दो बार लाभ
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSat, 27 Oct 2018 01:11 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना का दोबारा लाभ लेने के मामले को डीडीसी ने गंभीरता से लिया है। डीडीसी ने कुमारखंड ब्लॉक में तीन परिवारों को दो-दो बार आवास योजना का लाभ दिए जाने के मामले की जांच बीडीओ को करने का निर्देश दिया है। मामले में ग्रामीण आवास सहायक की भूमिका संदिग्ध बतायी जा रही है। कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के पूर्व उपमुखिया मो. सिकंदर ने उपविकास आयुक्त को आवेदन देकर आरोप लगाया कि ग्रामीण आवास सहायक की मिलीभगत के कारण एक ही परिवार को दो-दो बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। जबकि लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाना था जो नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में विमला देवी, संझा देवी और विमला देवी के नाम से आवास योजना का लाभ दिया गया। फिर आवास सहायक की मिलीभगत से वितीय वर्ष 2017-18 में संबंधित महिला के पति के नाम से दोबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। डीडीसी मुकेश कुमार ने बताया कि पूर्व उपमुखिया द्वारा दिये गये आवेदन की जांच के लिए कुमारखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जायेगी। मालूम हो कि कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश पंचायतों में एक ही व्यक्ति को दोबारा प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ देने के मामले में जांच टीम जांच कर चुकी है। इस मामले में ग्रामीण आवास सहायक, कर्मचारी सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी पर भी मामला दर्ज हो चुका है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना गड़बड़ी सामने आ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें