ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराशिविर में सात सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

शिविर में सात सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया

प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ...

शिविर में सात सौ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSun, 18 Nov 2018 01:24 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रेड क्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ एडीएम उपेंद्र कुमार ने किया। मौके एडीएम ने कहा संसार में जितने भी जीव हैं सभी का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। स्वास्थ्य का महत्व सबसे पहले और सब उसके बाद आता है। उन्होंने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखना मनुष्य की पहली प्राथमिकता है। मौके पर बीडीओ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना चाहिए।

शिविर में लगभग सात सौ से अधिक लोगों के विभिन्न बीमारियों की निशुल्क जांच कर दवा दी गयी। शिविर में डॉ. आरके पप्पू, डॉ नायडू कुमारी, सर्जन डॉ बीके चौधरी, बीएन भारती, डॉ.ओमप्रकाश, डॉ. असीम प्रकाश, डॉ. बी कुमार, डॉ राजीव कुमार, राज किशोर सिंह, डॉ. यश शर्मा, डॉ. प्रियरंजन भास्कर, डॉ प्रभाकर,डॉ. प्रियंका सिंह, डॉ इम्तियाज, डॉ प्राची, डॉ अमित कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार धनंजय, डॉ संजय कुमार का सराहनीय सहयोग रहा। मौके पर पीएचसी प्रभारी डॉ ललन कुमार, प्रमुख सुमन देवी, जदयू अध्यक्ष राजकिशोर यादव, जवाहर यादव, एचएम अंगद कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें