ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराहैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

घैलाढ़ संवाद सूत्र प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनोटवा में हैंडबॉल बालक-बालिका प्रशिक्षण...

हैंडबॉल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराWed, 01 Dec 2021 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

घैलाढ़ संवाद सूत्र

प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनोटवा में हैंडबॉल बालक-बालिका प्रशिक्षण शिविर का बुधवार से शुभारंभ किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को देखते हुए जिले के विभिन्न विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। जिला हैंडबॉल के सचिव दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि लक्ष्य है जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के बच्चों को खेल के प्रति जागरूकत करना और उनकी प्रतिभा को देश के पटल पर ले जाने का प्रयास करना है। उन्होंने कहा कि गांव के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिकनोटवा के प्रधानाध्यापक विजेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है।

विद्यालय के खेल में रुचि रखने वाले सहायक शिक्षक उपेंद्र कुमार भास्कर ने बताया कि उनके विद्यालय से पहले भी कई बच्चे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो चुके हैं और इस बार भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के साथ साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर सहायक शिक्षक रमन कुमार रंजन, अरुण कुमार, चंदन कुमारख् प्रशिक्षक प्रह्लाद कुमार, आलोक कुमार, अमर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें