ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मधेपुराशहर में जगह- जगह लगा कचरे का ढेर

शहर में जगह- जगह लगा कचरे का ढेर

मधेपुरा।शहर के मेन रोड सहित गली- मोहल्ले में जगह- जगह कचरे का ढेर रहने

शहर में जगह- जगह लगा कचरे का ढेर
हिन्दुस्तान टीम,मधेपुराSun, 24 Oct 2021 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा।शहर के मेन रोड सहित गली- मोहल्ले में जगह- जगह कचरे का ढेर रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। कचरे के ढेर से उठने वाले सड़ांध के के कारण लोगों के लिए अपने घरों और दुकानों में बैठना मुश्किल हो गया है। बल्कि बीमारी फैलने की चिंता लोगों को सताने लगी है। नगर परिषद के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में विफल साबित हो रहे हैं।करीब 60 हजार की आबादी वाले शहर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी एक एनजीओ को सौंपी गयी है। सफाई व्यवस्था पर हर माह करीब 19 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था लचर बनी है। शहर के मेन रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, कॉलेज चौक, कर्पूरी चौक, सुभाष चौक सहित विभिन्न वार्डो में पक्की सड़क किनारे रविवार को जगह- जगह कचरे का ढेर नजर आया। लोग सड़कों पर बच- बचाकर आवाजाही करते दिखायी दिए। खासकर कॉलेज चौक से पश्चिमी बायपास की ओर जाने वाली सड़क के किनारे गड्डे में कचरा फेंका जा रहा है। दुर्गंध के कारण मोहल्ले के लोग बेहद परेशान हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें