उपकेंद्र की स्थापना से मिलेगी स्वास्थ्य की सुविधा : नरेंद्र
मंगलवार को मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। सांसद दिनेश चंद्र यादव और बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने इसका उद्घाटन किया। इससे ग्रामीणों को 24...

चौसा, निज संवाददाता। मोरसंडा पंचायत के धनेशपुर में मंगलवार को उपस्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया गया। सांसद दिनेश चंद्र यादव और बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष व आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने संयुक्त रूप से उप स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखी। मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष मंजू देवी ने की। शिलान्यास समारोह में सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना होने से 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों के बीच स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए विशेष योजना चल रही है। बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य उपकेंद्र की स्थापना होने से लोगों को स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस इलाके के बीमार और दुर्घटना में घायल लोगों को दस से बारह किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य चौसा में उपचार कराना पड़ता है।
मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, डीडीसी अवधेश कुमार आनंद, श्वेत कमल उर्फ बौआ, जिप सदस्य रीता देवी, अनिकेत कुमार मेहता, टुन्नी मंडल, जदयू अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में ज्ञान दीप इंग्लिश मीडियम स्कूल अरजपुर और उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनेशपुर की छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, मनरेगा पीओ बिंदु कुमारी, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, किसान व सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, पूर्व प्राचार्य नवल किशोर जयसवाल, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी, मुखिया शेखर पासवान, बबलू ऋषिदेव, विनोद कुमार भारती, प्रेमचंद कुमार, पैक्स अध्यक्ष अमर ज्योति कुमार, इमदाद आलम, मनोज सिंह कुशवाहा, जीवन ज्योति, अरुण मेहता, फरीद आलम, विश्वजीत कुमार, सोनू कुमार, निलेश कुमार, गोपाल यादव, संतोष संगम, पवन कुमार और विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।
फोटो::::::::::चौसा के धनेशपुर में शिलान्यास समारोह को संबोधित करते विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।